युवाओं को बाबू जगजीवन राम जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए-सिकरवार

Apr 05 2025

ग्वालियर। दलितों, गरीबों, शोषितों, सर्वहारा वर्ग के मसीहा, समता वादी नेता भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 118वीं जयंती शनिवार को भारतीय दलित वर्ग संघ निर्भय भवन पड़ाव ग्वालियर के तत्वावधान में बाबू जगजीवन राम प्रतिमा स्थल फूलबाग पर श्रद्धाभाव से मनाई गई।
श्रद्धांजलि सभा में विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने कहा कि आज की यूबा पीढ़ी को बाबू जगजीवन राम के जीवन भर किए गए कार्यों से शिक्षा लेनी चाहिए वह युवाओं के प्रेरणा स्रोत है। बाबू जी ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा एवं दलितों, वंचितों, पीडि़तों, शोषितों, सर्वहारा वर्ग की सेवा में न्योछावर कर दिया। देश में समताबाद लाने के लिए पूरे जीवन भर संघर्ष किया देश के नव निर्माण में बाबू जगजीवन राम जी की अहम भूमिका थी। 
श्रद्धांजलि सभा को में 16 ग्वालियर पूर्व से विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा, प्रभु दयाल जोहरे, प्रोफेसर डॉ डीआर पवैया, पार्षद अवधेश कौरव, चतुर्भुज धनौलिया, जयंती लाल नरेश  रामप्रकाश मण्डेलिया, कमलेश रोजिया, विजयसिंह पाल, महेश अहिरवार, फूलसिंह माथुर, जबर सिंह अग्र जी, डीएन नॉर्वे, ओमी चरण सरस्वती, नरेंद्र चौधरी, सुरेंद्र साहू, संदीप यादव, आनंद सिंह गौतम, अशोक सुमन, पंचम सिंह भदोरिया, कांति कुंवर जाटव और फूलसिंह मौर्य आदि उपस्थित थे।