जूडा का विरोध जारी, वेतन नहीं मिला तो दो दिन बाद काम बंद

Apr 04 2025

ग्वालियर। गजराराजा मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स का विरोध दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी है, और अब उन्होंने कह दिया है कि अगर दो दिन के अंदर हमारा वेतन जारी नहीं हुआ तो फिर हड़ताल की जाएगी। हड़ताल पर जाने से पहले आज शनिवार को डीन को ज्ञापन देकर इसकी विधिवत सूचना दी जाएगी। 
बता दें कि गजराराजा मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे स्टूडेंट्स को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। चिकित्सा छात्रों का विरोध कल से जारी है, जो अब हड़ताल की तरफ बढ़ रहा है। 
गजराराजा मेडिकल स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को चेतावनी दी है कि अगर शनिवार तक हमारा वेतन नहीं दिया गया तो फिर हड़ताल पर जाना हमारी मजबूरी होगी। क्योंकि जब तक काम बंद नहीं होगा किसी के कानों तक हमारी आवाज पहुंचेगी नहीं। काम बंद होने के बाद जब स्थिति बिगड़ेगी तो फिर हमारी बात भी सुनी जाएगी। मेडिकल स्टूडेंट्स हड़ताल पर जाने से पहले इसकी विधिवत सूचना डीन को ज्ञापन के माध्यम से देंगे।
गजराराजा मेडिकल स्टूडेंट्स दूसरे दिन शुक्रवार को भी काली पट्टी बांधकर अस्पताल पहुंचे और वहां अपना काम संभाला। अस्पताल के सभी वार्डों में यह चिकित्सा छात्र काली पट्टी बांधकर काम करते हुए नजर आए। अगर पीजी के चिकित्सा छात्रों ने काम बंद कर दिया तो अस्पताल की व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा जाएंगीं इतना तो तय है।
इस बारे में जूडा अध्यक्ष डॉ. संदीप सिंह जादौन का कहना है कि अभी तक हमारी किसी मांग पर विचार नहीं किया गया है। हमारा विरोध जारी है और कल हम डीन को ज्ञापन सौंपेंगे और हड़ताल पर जाने की सूचना देंगे। प्रबंधन के पास दो दिन का समय है, फिर हड़ताल पर जाना हमारी मजबूरी होगी।