वक्फ बिल पास होने के बाद ग्वालियर में इसका विरोध शुरू

Apr 04 2025

ग्वालियर। केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा एवं राज्यसभा में वक्फ बिल पास होने के बाद ग्वालियर में इसका विरोध शुरू हो गया है। इसके विरोध में शुक्रवार को पुराना रेलवे स्टेशन के पास चांद मस्जिद घोसीपुरा पर मौलाना मोहसिन राजा कादरी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हम इस बिल का विरोध करते हैं। 
उन्होंने कहा यह मुसलमानों के विरुद्ध लाया गया एक बिल है उन्होंने कहा यह अधिग्रहण का कानून है सुरक्षा का नहीं बिल पब्लिक पर्पज के नाम पर वक्फ संपत्तियों को जप्त करने का रास्ता खोलता है। उन्होंने कहा आर्टिकल 26 कहता है कि हर धर्म को अपने धार्मिक संस्थान बनाने और चलाने का हक है लेकिन जब सरकार वक्फ जमीन की नीलामी अधिग्रहण या ट्रांसफर कर सकती है तो धार्मिक आजादी कहां गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा बिल बनाने में ना तो वक्फ बोर्ड से राय ली गई और ना ही मुसलमानों से, यह एक तरफ थोपे गए कानून की मिसाल है। उन्होंने बताया वक्फ जमीने मुख्यत: मस्जिद मदरसा कब्रिस्तान और समाज सेवा के लिए होती हैं। इस बिल से यह सभी संस्थान निशाने पर हैं। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन पार्टियों ने मुस्लिम समुदाय के साथ धोखा किया है उन पार्टियों को सबक सिखाया जाएगा 
पत्रकार वार्ता में इम्तियाज खान, महताब खान, युसूफ अब्बास, गालीव अली सहित अनेक मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।