किसान राणा मेला 6 अप्रैल को

Apr 04 2025

ग्वालियर। जाट समाज कल्याण परिषद ने बताया कि इस वर्ष महाराजा भीमसिंह राणा का 269वाँ श्रद्धांजली समारोह एवं अखिल भारतीय किसान राणा मेला छत्री परिसर दुर्ग ग्वालियर पर 6 अप्रैल 2025 रामनवमी के दिन सम्पन्न होगा। समारोह में समाज के होनहार बालक-बालिकाओं को सम्मानित किया जावेगा तथा समाज सुधार की चर्चा कर प्रस्ताव पारित किये जायेंगे।