गोपाचल पर्वत पर 8 को लगेगा जैन मेला,10 को निकलेगी रथ यात्रा

Apr 04 2025

ग्वालियर। जैन धर्म के 24वे तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव 8 से 10 अप्रैल तक विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा। महावीर जंयती महोत्सव समिति एवं अखिल जैन समाज वृहत्तर ग्वालियर ओर से त्रिदिवसीय कार्यक्रम मनाया जाएगा। इस संबंध में महावीर जयंती की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित की गई। महावीर जयंती महोत्सव के लिए सकल जैन समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसमें महावीर जयंती महोत्सव के मुख्य संयोजक चक्रेश जैन को नियुक्त किया। वहीं पंकज बाकलीवाल, अनुराग जैन, विनय कासलीवाल, निर्मल पाटनी, अजीत वरैया, रतन अजमेरा, नरेश रांवका, मुकेश पहाडिय़ा, मुकेश जैन, अंकिता पाटनी आदि को भी मनोनीत किया गया है। 
इसी क्रम में 8 अप्रैल मंगलवार दोपहर 4 बजे से फूलबाग स्थित गोपाचल पर्वत पर जैन मेला आयोजित किया जायेगा। इस मेले मे प्रभु भक्ति नृत्य प्रस्तुति, हाऊजी गेम, सरप्राइज गेम, नाटक मंचन एवं वीर वरदान लकी ड्रॉ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
10 अप्रैल को निकलेगी रथयात्रा
10 अप्रैल गुरुवार को प्रात: 7 बजे से दौलतगंज जैन मंदिर से देव, शास्त्र, गुरू की विशाल रथयात्रा प्रारंभ होगी। रथ पर सवार भगवान महावीर स्वामी पर चंवर दुलाते हुए जय जयकार करेंगे। यह रथयात्रा दौलतगंज से शुरू होकर फालका बाजार, राम मंदिर, गस्त का ताजिया, डीडवाना ओली, सराफा बाजार, जीवाजी चौक, माधौगंज, मोर बाजार, दाना ओली से नई सडक़ स्थित चंपाबाग बगीची पहुंचेगी।