महिलाओं ने मनाया गणगौर महोत्सव

Apr 03 2025

ग्वालियर। एकता संगिनी की संयोजिका श्रीमती पूजा अग्रवाल द्वारा गणगौर उज्जवन महोत्सव का आयोजन किडिज कॉर्नर स्कूल नया बाजार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन किया। कार्यक्रम में चुनरी यात्रा स्कूल के अंदर ढोल ताशो द्वारा निकाली गई। महिलाओं ने बड़े ही हर्षउल्लास के साथ गणगौर की पूजा अर्चना की, साथ ही आर्केस्ट्रा द्वारा गणगौर के भजन गाकर महिलाओं द्वारा नृत्य ग्रुप में मनमोहन नृत्य प्रस्तुति दी गई। 
इस अवसर पर अग्रवाल महिलाओं की सभी संस्थाओं के अध्यक्ष व सदस्यों को विशेष रूप से आमंत्रित  किया गया था। जिन्हे माला पहनाकर स्वागत सम्मान एवम गिफ्ट प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्यरूप से पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता एवं बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था की संयोजक समाजसेवी डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी उपस्थित रही। 
कार्यक्रम में श्रीमती पूजा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, संध्या गोयल, गायत्री बंसल, रेखा अग्रवाल, ममता बंसल, विमला जैन, ज्योति कंसल, संध्या, निधि जायसवाल, सुमन अग्रवाल, ज्योति कंसल, उमा गोयल, संध्या बंसल, रेखा नागजी, कांता गोयल आदि उपस्थित रही।