जल के बिना जीवन का कोई अस्तित्व नहीं- हरिओम गौतम

Apr 03 2025

ग्वालियर। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नवांकुर संस्था रमन शिक्षा समिति द्वारा विकासखंड मुरार के बेरजा सेक्टर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष हरिओम गौतम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जल के बिना जीवन का कोई अस्तित्व नहीं है, इसलिए जल का संरक्षण अति आवश्यक है। हम सभी को मिलकर बंद पड़े कुओं, बाबडिय़ों को रिचार्ज करना होगा एवं नदी संरक्षण हेतु नदियों के गहरीकरण का कार्य हम सभी को सामूहिक सहभागिता से करना होगा। संस्था अध्यक्ष हरिओम गौतम ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देना है। इस अभियान के तहत आज यह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर रामदास माहौर, श्रीमती रेखा माहौर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।