चार दिवसीय 11वां बैडमिंटन टूर्नामेंट जीवाजी क्लब में 5 अप्रेल से

Apr 03 2025

ग्वालियर। जीवाजी क्लब की मेजबानी में 5 से 8 अप्रेल तक विष्णु मंगल की स्मृति में 11वां बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में ग्वालियर-चंबल सहित अन्य राज्यों के महिला-पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। टूर्नामेंट की कुल इनाम राशि 1 लाख 70 हजार रुपए रखी गई है। यह जानकारी पत्रकारों से चर्चा करते हुए जीवाजी क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र सेठ, सचिव संजय वर्मा एवं संयोजक पवन मित्तल ने दी।
राजेंद्र सेठ ने पत्रकार वार्ता में बताया कि टूर्नामेंट में ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, दतिया, मुरैना, फरीदाबाद सहित अन्य जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे। टूर्नामेंट में 300 से अधिक महिला-पुरुष खिलाडिय़ों के भाग लेने की संभावना है। बाहर से आने वाले खिलाडिय़ों के रहने और खाने की व्यवस्था क्लब द्वारा की जाएगी साथ ही महिला खिलाडिय़ों की अलग  व्यवस्था की गई। एकल वर्ग के लिए 400 और युगल वर्ग के प्रवेश शुल्क 800 रुपए रखा गया है। जबकि क्लब सदस्यों के लिए अलग वर्ग रखा गया है। क्लब में अभ्यास करने वाले कई खिलाडिय़ों ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में खेलकर क्लब को ऊंचाइयां दी हैं। 
टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, बालिका वर्ग में अंडर-17 और इससे अधिक उम्र की खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। जीवाजी क्लब के सदस्य मिक्स डबल, महिला डबल, पुरुष 40 वर्ष से अधिक और युगल में वेंटरस वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। विजेता खिलाडिय़ों को 3100 से 5100 रुपए और उपविजेता को 3100 से 2100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जीवाजी क्लब अपने 126 वें वर्ष की ओर अग्रसर है।
पत्रकार वार्ता में अमित गुप्ता, रमन झाम, रोहित अग्रवाल, राजीव गुप्ता, मधुर मित्तल, सतेंद्र सिंह रईखेड़ा, राहुल गोयल आदि मौजूद रहे।