कांग्रेस पार्टी ही समाज के सभी वर्गों के उत्थान की चिंता करती है:विधायक डॉ. सतीश

Apr 03 2025

ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र ऐसा राजनीतिक दल है, जो समाज के सभी वर्गों के उत्थान की चिंता करती है। आज देश में अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है, जो चिंता का विषय है। जरूरत है कि महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज में सद्भाव का वातावरण बनाया जा सकता है। आज मंहगाई और बेरोजगारी बड़ी समस्या है और आम आदमी इससे परेशान है। सरकार इन दोनों मुद्धों पर कभी बात नहीं करती है और भाजपा के नेता मुॅंह में गुड़ डालकर चुपचाप बैठे हैं, किसी को मंहगाई नजर नहीं आ रही है। 
यह विचार 16 ग्वालियर पूर्व से विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने वार्ड 26 एवं 60 के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कही। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुरार के वार्ड 26 की बैठक मदन मोहन मंदिर मुरार एवं वार्ड 60 की बैठक स्वास्तिका बैंक्वेट डीबी सिटी रोड में आयोजित की गई। 
बैठक में राम पाण्डे, विनोद जैन, केदार बरहादिया, ब्रजेश शुक्ला, वीणा भारद्वाज, डॉ. दशरथ सिंह, जसवंत शेजवार, नवल शर्मा, केशव यादव, राकेश कुशवाह, प्रताप यादव, मुन्नीलाल जोशी आदि सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे।