सौरभ शर्मा को दी गई जमानत के विरोध में कंाग्रेस ने जिला एवं ब्लॉक स्तर पर पुतला दहन किया

Apr 02 2025

ग्वालियर। मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सौरभ शर्मा को दी गई जमानत के विरोध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा फूलबाग पर एवं जिले की सभी ब्लॉक कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के नेतृत्व में अपने ब्लॉक मे पुतला दहन कर सौरभ शर्मा की जमानत रद्द करने की मांग की गई। 
पुतल दहन में उपस्थित कंाग्रेसजनो एंव नागरिको को संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि यह पुतला दहन एक गंभीर मुद्दे पर अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए हैं। यह केवल एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि न्याय के लिए हमारी आवाज़ है। हम सभी जानते हैं कि सौरभ शर्मा पर गंभीर अपराधों के आरोप लगे हैं। ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की आवश्यकता होती है, लेकिन दुर्भाग्यवश, उन्हें जमानत दे दी गई। 
यह न्याय व्यवस्था की कमजोरी नहीं, बल्कि उन ताकतों का प्रभाव दिखाता है जो कानून को अपने फायदे के लिए तोडऩे-मरोडऩे का प्रयास कर रही हैं। कंाग्रेस पार्टी इस पुतला दहन के माध्यम से यह स्पष्ट करना चाहती हैं कि हम किसी भी अपराधी को खुले में घूमने नहीं देंगे। इसलिए सौरभ शर्मा की जमानत रद्द की जाए। उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई हो। आज इस पुतला दहन के माध्यम से हम यह संदेश दे रहे हैं कि यदि दोषियों को सजा नहीं मिली, तो जनता का विश्वास न्याय प्रणाली से उठ जाएगा।
पुतला दहन कार्यक्रम में चंन्द्रमोहन नागोरी, सुनील शर्मा, राहुल शर्मा, प्रभूदयाल जौहरे, महाराज सिंह पटेल, वीरसिंह तौमर, चतुर्भुज धनोलिया, प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, संजीव दीक्षित, सुरेन्द्र यादव, उदल सिंह, जेएच जाफरी, सरमन सिंह राय, जयराज सिंह चौहान, मेहबूब खां चेनवाले, भैयालाल भटनागर, राकेश अग्रवाल, श्रीमती रानू शर्मा, श्रीमती गीता गुप्ता, आदित्य सेंगर, कपिल पाल, अनिल शर्मा, बाबूलाल चौरसिया, हितेश गुप्ता, युनिस खान, मोहित दुसेजा, सब्बर खान, रोहित धनौलिया, संतोष शर्मा आदि सम्मलित थे।