भाविप शाखा संस्कृति का होली मिलन व सम्मान समारोह संपन्न

Apr 02 2025

ग्वालियर। भारत विकास परिषद शाखा संस्कृति का होली मिलन व सम्मान समारोह निजी होटल में आयोजित किया गया। जिसमें संयोजिकाओ द्वारा चंदन का टीका लगाकर और माला पहनाकर सभी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर पुष्प ओर दीप प्रज्वल कर किया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय राजे स्नातकोत्तर शासकीय कन्या महाविद्यालय मुरार की प्राचार्य मेजर ज्योति उपाध्याय एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय महासचिव सुधीर अग्रवाल द्वारा की गई, विशिष्ट अतिथि अमित जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम में शाखा के सभी सदस्यों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि ने होली मिलन समारोह में कहा कि परिषद् का इस प्रकार के कार्यक्रम से हमारे संस्कारों की याद दिलाता है। इस प्रकार के कार्यक्रम समाज को संगठित करने का बहुत ही अच्छा माध्यम है। अंत में सभी ने फूलों की होली खेली। साथ ही मनोरंजन कार्यक्रम कव्वाली और पेरोडी प्रस्तुत की गई। आरती गर्ग द्वारा सभी शाखा सदस्यों और अतिथियों को बहुत खूबसूरत टाइटल दिए गए। 
स्वागत भाषण अध्यक्ष प्रीति द्वारा दिया गया। अंत में आभार सचिव श्यामा बत्रा द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन रचना गोयल और प्रीति द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मेजर आशा माथुर, ज्योति, अलका, निधि सहित 59 सदस्य उपस्थित रहे।