महिला पुलिस ने मोहल्लों में चौपाल लगाकर साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक

Apr 02 2025

ग्वालियर। किसी भी आपात स्थिती में डरे नहीं और न ही किसी घटना को छुपायें। आपके साथ कोई भी घटना होने पर तत्काल अपने मात-पिता और पुलिस को सूचित करें। यह बात उप निरीक्षक शिखा दंडोतिया ने महलगांव में आयोजित मोहल्ला चौपाल लगाकर बच्चियों को बताया।
एसएसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर महिला जागरूकता व सायबर संबंधी अपराधों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मोहल्ला चौपाल में उप निरीक्षक शिखा दंडोतिया के द्वारा उपस्थित बच्चियों एवं महिलाओं को महिला सुरक्षा एवं नवीन महिला संबंधी अपराधों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया और उन्हें घरेलू हिंसा के बारे में एवं किस तरह वह अपनी शिकायत कर सकती हैं, इसके संबंध में बताया गया तथा उन्हें मध्यप्रदेश पुलिस की डायल 100/112 सेवा, 1090 महिला हेल्पलाइन व 1930 साइबर हेल्प लाइन से भी अवगत कराया गया।