स्व. इंदापुरकर अजात शत्रु और सच्चे राष्ट्रभक्त थे: पार्षद पाटिल

Apr 02 2025

ग्वालियर। माधव विधि महाविद्यालय में स्व. माधव शंकर इंदापुरकर की स्मृति में लैंगिक समानता वास्तविकता से परे होकर केवल एक मानसिक भ्रम है विषय पर चल वैजंती वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें 18 महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के 36 प्रतिभागियों द्वारा पक्ष विपक्ष में अपने तर्कों से निर्णायकों एवं सदन का ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि पार्षद डॉ. अपर्णा पाटिल ने कहा कि वह स्व. इंदापुरकर अजात शत्रु थे। श्रेष्ठ शिक्षक, कर्तव्यनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं स्वच्छ राजनीति की आधारशिला रखने वाले होने के साथ-साथ समाज के प्रति संवेदनशील एवं सच्चे राष्ट्रभक्त थे। विशिष्ट अतिथि एडवोकेट जगदीश शर्मा संबोधित किया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता एडवोकेट जयप्रकाश मिश्रा ने की। समापन सत्र की मुख्य अतिथि मिकी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि दीपेंद्र सिंह कुशवाह एवं समाजसेवी राज चड्डा ने संबोधित किया। संचालन महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक शीतल जैन ने एवं आभार प्राचार्य डॉ. नीति पांडे ने व्यक्त किया।