शोध पद्धति पाठ्यक्रम में 30 प्रतिभागियों ने शिरकत की

Apr 02 2025

ग्वालियर। लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान द्वारा भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसन्धान परिषद भारत सरकार द्वारा प्रायोजित 10 दिवसीय शोध पद्धति पाठ्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में देशभर के 8 राज्यों तथा 10 विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुल 30 प्रतिभागियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से 15 विशेषज्ञयों ने शोध विषय पर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम शोध विद्यार्थियों हेतु पूर्ण रूप से नि:शुल्क था तथा संस्थान में यह पहला अवसर है जब भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसन्धान परिषद द्वारा प्रायोजित ऐसे पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में संस्थान की कुलपति डॉ. इंदु बोरा, मुख्य अतिथि डॉ. अनिल करवन्दे पूर्व प्राचार्य आईसीडीपीई नागपुर  उपस्थित रहे।