भाजपा जनता को असली मुद्धों से भटकाने एवं भ्रम फैलाने की राजनीति कर रही: विधायक सिकरवार

Apr 02 2025

ग्वालियर। भाजपा सरकार जनता को असली मुद्धों से भटकाने एवं भ्रम फैलाने की राजनीति कर रही है। विकास व प्रगति के साथ मंहगाई, बैरोजगारी और भ्रष्टाचार पर बात नहीं कर रही है। आम जनता लगातार बढ रही मंहगाई से परेशान है और भाजपा ने जनहित के मुद्धों पर आंख और मुंह बंद कर लिया है। कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सर्वहारा वर्ग के उत्थान के साथ गरीब कल्याण की बात रखती है। 
यह विचार 16 ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार वार्ड 25 एवं 27 के कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यक्त किये। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुरार के वार्ड 25 में रॉयल ग्रीन गार्डन एसएलपी कॉलेज मुरार एवं वार्ड 27 में श्रीकृष्ण वाटिका मुरार में सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा मौजूद रहे।
बैठक में राम पाण्डे, विनोद जैन, रूपेश दुबे, वृदांवन मेवार, श्रीमती इंदिरा मंगल, श्रीमती किरण नागरानी, सतेन्द्र सिकरवार, राहुल गुर्जर, प्रतीक जैन, राजेश पाल, दीपक पचैरी, श्रीमती रामवती जसैया, गोपीलाल भारतीय, सुभाषचंद जैन, बद्रीप्रसाद अहिरवार, जसवंत शेजवार आदि मौजूद रहे।