सनातन धर्म मंदिर में हुआ गणगौर पूजन का आयोजन

Apr 01 2025

ग्वालियर। सनातन धर्म मंदिर में दो दिवसीय गणगौर मेले के प्रारंभ पर अध्यक्ष विजय गोयल एवं प्रधानमंत्री रमेश चंद्र गोयल लल्ला ने बताया प्राचीन गणगौर मेले का आयोजन मंदिर परिसर के स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। श्री गोयल ने बताया धर्म मंदिर में गणगौर मेला लगभग 60 वर्षों से भी अधिक समय से आयोजित हो रहा है। इस अवसर भगवान चक्रधर गणगौर के रूप में आकर्षक श्रंगार किया। 
गणगौर माता कसेरा ओली से ढोल नगाड़ों के साथ नगर के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा के रूप में सनातन धर्म मंदिर में पधारी। गणगौर व्रत करने वाली सभी महिलाओं ने गणगौर माता को रोली कुमकुम, सुहाग का सामान, वस्त्र, भोग सामग्री आदि अर्पित कर पूजन वंदन कर अपने सुहाग के मंगल की पवित्र कामना की।
गणगौर मेला में मधु व्यास, प्रेरणा गर्ग, वंदना गर्ग, राधा गर्ग, मीनाक्षी सिंघल, नीलिमा गोयल, कल्पना शिवहरे, मनीषा व्यास, हनी सिंघल, वंशिका गर्ग, सहित कई महिला भक्तों ने गणगौर माता का पूजन किया। इस अवसर पर धर्म मंत्री रविंद्र चौबे, अनुज महेश्वरी आदि उपस्थित थे।