चेम्बर में आयोजित सम्पत्तिकर शिविर में निगम को 1 करोड़ 20 लाख का राजस्व मिला

Apr 01 2025

ग्वालियर। नगर-निगम के सहयोग से सभी 66 वार्डों के नागरिकों की सुविधा हेतु अपर आयुक्त निगम अनिल दुबे के सानिध्य में सम्पत्ति कर शिविर का आयोजन चेम्बर भवन में किया गया। शिविर में नगर-निगम को सम्पत्ति कर के रूप में 1 करोड़ 20 लाख रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई ।
चेम्बर अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि सम्पत्तिकर शिविर में जो विसंगतियाँ सामने आर्इं हैं, उन्हें भविष्य में आयोजित किए जाने वाले सम्पत्ति कर शिविर में ठीक किया जाएगा।
इस अवसर पर चेम्बर से डॉ. प्रवीण अग्रवाल, हेमन्त गुप्ता, डॉ. राकेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल, संदीप नारायण अग्रवाल, मनोज सरावगी, दीपक जैसवानी, महेन्द्र साहू, आशीष अग्रवाल, आशीष जैन एवं श्याम गुप्ता आदि उपस्थित थे।