तरण पुष्कर में हुआ सुंदरकांड, पूर्व सांसद ने छलांग लगाकर किया तैराकी का शुभारंभ

Mar 31 2025

ग्वालियर। गर्मी का मौसम प्रारंभहोते ही नगर निगम ने तरण पुष्कर आमजन के लिए खोल दिया है। सिटी सेंटर स्थित तरण पुष्कर में तैराकी की शुरुआत हो इसके लिए सोमवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर ने दोपहर में छलांग लगाकर तैराकी कर इसका शुभारंभ किया। स्वीमिंग पूल में डुबकी लगाने के लिए 900 फार्म बिके इनमें से 600 फार्म जमा हो चुके हैं। 
नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर और खेल अधिकारी सतपाल सिंह चौहान ने बताया कि सिटी सेंटर स्थित तरण पुष्कर में मंगलवार की सुबह 6 बजे से तैराकी प्रारंभ हो जाएगी। एक बैच में 120 लोग स्वीमिंग पूल में उतरेंगे और तैराकी कर सकेंगे। कुल 9 बैच सुबह और शाम को होंगे। परिवार के साथ आने वाले यानि कि फैमिली बैच शाम को लगेगा। तैराकी के लिए तरण पुष्कर में तैयारियों को पूरा किया जा चुका है। इस बार चेंजिंग रूम भी अलग से डिजाइन करवाए गए हैं। किसी भी प्रकार की दुर्घटना रोकने के लिए प्रशिक्षित तैराकों की टीम स्वीमिंग पूल के चारों तरफ मौजूद रहेगी।