बच्चों ने एक-दूसरे को गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद

Mar 31 2025

ग्वालियर। शहर में ईद उल फितर का त्योहार सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर की 80 मस्जिदों और ईदगाह में सुबह 7 से 9.30 बजे तक ईद की विशेष नमाज अदा की गई। इसके बाद एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। नमाज के बाद मस्जिद से बाहर आए युवाओं, बुजुर्ग और बच्चों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद उल फितर की मुबारकबाद दी।
इस विशेष मौके पर शहर काजी अब्दुल अजीज कादरी ने लोगों से अपील की है कि पूरी खुशी और उल्लास के साथ त्योहार मनाए। ग्वालियर शहर में हर तरफ खुशी का माहौल है। ईद के मौके पर कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए पुलिस फोर्स भी तैनात रही।
शहर काजी ने बताया कि शहर की सबसे बड़ी मस्जिद फूलबाग की मोती मस्जिद में सोमवार सुबह 9 बजे ईद उल फितर की विशेष नमाज पढ़ी गई। इसके बाद बाहर निकलकर बच्चों और बड़ों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी है।
जेल में मनी ईद
केन्द्रीय जेल में सोमवार को ईद पर बंदियों ने नमाज पढ़ी और इसके बाद बंदियों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। ईद के अवसर पर जेल प्रबंधन ने उनके लिए स्पेशल डाइट का आयोजन किया गया, जिसमें पूडी, खीर व अन्य पकवान परोसे गए। 
जेल अधीक्षक विदित सरबैया ने बताया कि इससे पहले जो बंदी रोजा रखे हुए थे उनके लिए भी अलग से इंतजाम किए गए थे, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना आए।