किओ नेशनल सीनियर कराते चैंपियनशिप में प्रियांक ने जीते दो स्वर्ण पदक

Mar 31 2025

ग्वालियर। हैदराबाद के गचीबोवली इनडोर स्टेडियम में आयोजित चौथी किओ नेशनल सीनियर कराते चैंपियनशिप में ग्वालियर की खिलाड़ी प्रियांक भदौरिया ने दो स्वर्ण पदक जीते। कराते-डो एसोसियेशन ऑफ ग्वालियर के प्रभारी सचिव सेंसेई सन्तोष पाण्डेय ने बताया चैंपियनशिप में कराते-डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के प्रियांक भदौरिया ने अंडर 21 के 75 किग्रा. भार वर्ग मे व्यक्तिगत कुमीते तथा सीनियर पुरुषों की टीम कुमीते स्पर्धाओं में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दोनों प्रतिस्पर्धा मे पदक जीत कर दोहरी सफलता अर्जित की। 
महिला टीम काता स्पर्धा में वैष्णवी पांडेय, विधि शर्मा, शैली गोले, और स्मिति भानु ने आईटीबीपी की टीम के विरुद्ध बहुत अच्छे तालमेल के साथ शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन पदक नहीं जीत सकी।