सनातन धर्म में नव संवत्सर का स्वागत

Mar 31 2025

ग्वालियर। सनातन धर्म मंदिर में नव संवत्सर का स्वागत सूर्योदय बेला में भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर किया गया। अध्यक्ष विजय गोयल एवं प्रधानमंत्री रमेश चंद्र गोयल लल्ला ने बताया सूर्योदय बेला में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर रोली-अक्षत पुष्पों से पूजन किया एवं दीपदान आरती कर, नवसंवत्सर 2082 का स्वागत अभिनंदन किया। 
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राकेश बंसल, हरिशंकर सिंघल, प्रदीप सिंघल, राजेश बंसल, नरेंद्र मंगल, रविंद्र चौबे, मोहनलाल अग्रवाल, मनोज सांघी नारायण बृजवासी संदीप वैश्य आदि मौजूद थे। वहीं सुबह 9.30 बजे परिसर में विराजमान मां कैलादेवी मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्य पुजारी पंडित रमाकांत शास्त्री एवं बसंत पाठक के आचार्यत्व मैया की विधिवत घट स्थापना की गई। भगवान चक्रधर एवं श्री गिरिराजधरण सहित सभी आराध्यों का विशेष श्रृंगार किया गया। भक्तों द्वारा माता की भेंटे गाई गई एवं भजन कीर्तन हुए। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।