घटस्थापना के साथ चैत्र नवरात्रि की शुरुआत, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

Mar 30 2025

ग्वालियर। रविवार को घटस्थापना के साथ चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई। इस बार नवरात्रि केवल आठ दिन की रहेंगी, क्योंकि तृतीया तिथि के घटने से एक दिन कम हो गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि अनुष्ठान में सर्वप्रथम गणेश पूजन के बाद घटस्थापना करना शास्त्रसम्मत माना गया है।
 शुभ संयोगों के साथ रविवार को चैत्र नवरात्रि पर मंदिर व घरों में विधि विधान के साथ घट स्थापना की गई और देवी मंदिरों में घंटे घडिय़ालों की गूंज के साथ महामाई के जयकारे लगाए गए। मंदिरों के बाहर प्रसादी व श्रृंगार की दुकानें सजी हुई हैं तो वहीं भक्त पदयात्रा करते हुए सुबह 4 बजे से ही मंदिरों में पहुंचना शुरू हो गए। रविवार को नवरात्रि के पहले दिन सुबह से ही भजन कीर्तन हो रहे हैं। सुबह 4 बजे से ही भक्त पदयात्रा करते हुए नंगे पैर महामाई के दर्शन और पूजा अर्चना करने के लिए टोलियों के रूप में जयकारे लगाते हुए जा रहे हैं। 
चैत्र नवरात्रि में ग्वालियर के शीतला माता मंदिर, महलगांव करौली माता मंदिर,नहर वाली माता, मांडरे वाली माता मंदिर और वैष्णो देवी मंदिर के साथ ही अंचल के प्रमुख मंदिरों रतनगढ़ माता मंदिर और पीतांबरा माता मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा।