शनिश्चरी अमावस्या एवं मोक्ष कल्याणक कानिर्वाण लाडू चढ़ाया गया

Mar 30 2025

ग्वालियर।  मुनिसुब्रत नाथ दिगंबर जैन मंदिर में शनिश्चरी अमावस्या पर विधान का आयोजन बड़े धूमधाम से एवं विधान के साथ बनाई गई। साथ ही भगवान अनंतनाथ एवं भगवान अरहरनाथ का मोक्ष निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।
सर्वप्रथम विधानाचार्य पंडित अनुभव जैन द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना के पूर्व भगवान मुनि सुब्रतनाथ की प्रतिमा पर कलशों से अभिषेक और शांतिधारा करवाई गई। डॉ सुनील गोधा ने बताया की हर शनिश्चरी अमावस्या को मुनिसुब्रत नाथ मंदिर में विधान किया जाता है। इस बार भगवान अनंतनाथ एवं भगवान अरहरनाथ का मोक्ष  कल्याणक पर निर्माण लाडू चढ़ाया गया। श्रीमती सुषमा जैन ने बताया कि आदिनाथ जन्म महोत्सव से महावीर भगवान जन्म महोत्सव तक प्रतिदिन रात्रि 7 बजे से 9 बजे तक भगवान आदिनाथ चालीसा भक्तामर पाठ एवं संगीत में भजन संध्या का आयोजन प्रतिदिन मंदिर प्रांगण में हो रहा है ।
कार्यक्रम में डॉ. सुनील गोधा, निर्मल पटनी, श्रीमती सुनीता गोधा, मायाराम जैन, प्रमोद जैन, मंजू पटनी, सुषमा जैन, रेखा जैन, पूनम जैन, नीतू जैन, सोनाली जैन, रक्षा जैन, नीलम जैन, मनोज जैन उपस्थित रहे।