खाटूश्याम चित्रगुप्त धाम नवग्रह मंदिर पर किया प्रसादी वितरण

Mar 30 2025

ग्वालियर। हुरावली हीरा भूमिया की पहाड़ी पर स्थित खाटूश्याम चित्रगुप्त धाम नवग्रह मंदिर पर शनि अमावस्या के अवसर पर हवन पूजन कार्यक्रम के साथ प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें सभी भक्तों ने अपने ग्रहों को मजबूत करने के लिए शनि देव की पूजा अर्चना की। 
मंदिर पर आयोजित पूजा पाठ के बारे में जानकारी देते हुए एड रवि श्रीवास्तव बताया कि शनि अमावस्या पर मंदिर समिति की और से सुबह 11 बजे से अभिषेक से प्रारम्भ होकर रात्रि तक हवन पूजन 11:30 बजे तक प्रभु कृपा से सम्पन्न हुआ। मंदिर पर शनि देव का अभिषेक श्रीमती राधा संजीव सक्सैना द्वारा सम्पन्न किया गया। दोपहर 12 बजे से शुरू हुए प्रसादी भंडारे में करीब 2000 से अधिक लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। 
शहर के विभिन्न गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर शनि देव का अभिषेक कर उनका आशीर्वाद लिया। इसी के साथ शनि भक्तों द्वारा आयोजित भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण कर, शनि भक्तों को अनुग्रहीत किया। मंदिर पर मुख्य रूप से अशोक निगम, अवधेश श्रीवास्तव, केपी श्रीवास्तव, श्याम श्रीवास्तव संपादक दैनिक सत्ता सुधार, संजय सक्सैना ,  मनीष कुलश्रेष्ठ एवं शैलेन्द्र श्रीवास्तव, उर्वशी, अमित वर्मा, आशीष श्रीवास्तव सहित कई भक्तजन उपस्थित रहे।