जैन मिलन के अधिवेशन में महिलाओं दी नाटिका, नृत्य की प्रस्तुतियां, हुआ सम्मान

Mar 30 2025

ग्वालियर/दतिया। भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 2 के आतिथ्य में दो दिवसीय क्षेत्रीय अधिवेशन समारोह का शुभारंभ जैन सिद्धक्षेत्र सोनागिर स्थित विशाल धर्मशाला में हुआ।
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि अधिवेशन समारोह के  मुख्य अतिथि सौरभ माहेश्वरी ग्वालियर थे। मंच पर महेंद्र जैन, प्रवीण गंगवाल, बालचंद्र जैन, शीला जैन टोंग्या, राजेश जैन मौजूद थे। क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिता जैन ओर क्षेत्रीय सचिव महेंद्र जैन ने अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। 
समारोह में म्यूजिकल होली हाउजी, कपल कम्पटीशन, प्रश्न मंच, सरप्राइज गेम खिलाए गए। वहीं शाखा की महिलाओं ने मंदिर में बैठी सात बुढिय़ा की चुगली नाटिका और नशामुक्त संदेश, डांडिया की शानदार प्रस्तुति दी तो सभागार में तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। लकी ड्रॉ निकालकर एलडी टीवी, सूटकेश, ओटीजी, कुकर, प्रेस आदि पुरस्कार वितरण किए गए। अधिवेशन क्रमांक-2 की राष्ट्रीय, केंद्रीय पदाधिकारियों का अवार्ड से सम्मानित किया। वही क्षेत्रीय एवं स्थानीय संभाग की 115 शाखाओं के अध्यक्ष व मंत्रियों का अभिवादन एवं स्वागत किया गया।