गोलपाड़ा मंदिर में तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव 11 अप्रैल से

Mar 29 2025

ग्वालियर। संकट मोचन हनुमान बालाजी धाम मंदिर गोलपाड़ा में तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चलने वाले इस उत्सव की जानकारी संकट मोचन हनुमान बालाजी धाम मंदिर गोलपाड़ा के चरण सेवक जगबीर दास ने मंदिर परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में जहां अधर्म लगातार अपने पैर पसार रहा है। रिश्तो की गरिमा तारतार हो रही है। कलियुग में एक ही देवता ऐसे हैं जो हमें सदमार्ग पर चलने के लिए हमारी आत्म शक्ति बढ़ाते हैं और हमें सदा जीवन में सफल बनाते हैं। ऐसे प्रभु हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव हम सभी मंदिर के सेवकगण तीन दिन तक हनुमान महाराज की सेवा में तन मन धन अर्पित समर्पित करते हुए  मनाएंगे।  
तीन दिवसीय कार्यक्रमों की शृंखला में पहले दिन 11 अप्रैल शुक्रवार को प्रात: 8 बजे से रामचरितमानस अखंड रामायण का पाठ प्रारंभ किया जाएगा। दूसरे दिन 12 अप्रैल शनिवार प्रात: 4 बजे मूर्ति स्वरूप हनुमान जी महाराज का पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा। चोला शृंगार किया जाएगा। इसके बाद सुबह 7 बजे आरती स्तुति होगी। फिर छप्पन भोग लगाया जाएगा। 10 बजे अलौकिक हवन यज्ञ का आयोजन होगा। शाम 6 बजे कोटेश्वर मंदिर से विशाल राम हनुमान रथ यात्रा निकाली जावेगी।  जिसमें मुख्य रूप से राम दरबार और वर्तमान में अयोध्या के राम के स्वरूप की झांकी निकाली जाएगी। रथ यात्रा को कोटेश्वर मंदिर से मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पूजन आरती कर रवाना करेंगे। तीसरे दिन 13 अप्रैल रविवार को शाम 6 बजे से भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें मिष्ठान के रूप में प्रभु का विशेष भोग प्रसाद 56 भोग प्रसाद भी परोसा जाएगा। जगबीर दास ने गोलपाड़ा बालाजी धाम मंदिर की विशेषता बताते हुए कहा कि यहां पर किसी तरह की दान दक्षिणा नहीं चढ़ाई जाती है। यही कारण है कि मंदिर में कोई दान पेटी लगाई गई है। इसके साथ ही यहां कोई महाराज भी नहीं है, इसलिए कोई पैर भी नहीं छुलवाता है। यहां सभी सेवा भाव से आते हैं, रहते हैं, विशेष बनकर नहीं।