पार्षद नीधि से समुदायक भवन का भूमिपूजन किया

Mar 29 2025

ग्वालियर। जिन्नातों की दरगाह पर पार्षद नीधि 34 लाख रुपये की लागत से विधायक पूर्व ग्वालियर सतीश सिकरवार ने समुदायक भवन का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर बालेन्दु शुक्ल पूर्व मंत्री, सईदा आसिफ अली पार्षद वार्ड, अख्तर हुसैन कुरैशी, लतीफ खान मल्लू, राजेश भदौरिया, फारूक अली खान, अली खान, शकीर रजा, नूरी अलीम, जावेद हुसैन, नासिर मदारी, राजेन्द्र माहौर, सुनील टैगोर, पप्पू खां, सईद डिस्क, जॉनी खान, मुन्ना हुसैन, बेगम जरीना, बेगम रहीसा बेगम, नजमा बेगम आदि उपस्थित रहीं।