हर एक महिला को अपने साकार करने का स्वर्णिम समय:महापौर मालती राय

Mar 28 2025

ग्वालियर। भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर द्वारा आयोजित होली मिलन एवं नारी शक्ति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि हर एक महिला को अपने अपने सपने साकार करना चाहिए और अपने सपने को पाने के लिए जी जान से मेहनत करना चाहिए । क्योंकि अब समय स्वर्ण युग का समय है और साथ ही खुशी की बात है कि अब महिला व पुरुष में भेदभाव खत्म भी हो रहा है। महापौर श्रीमती राय ने समाज बंधुओ और बहनों को होली मिलन समारोह की शुभकामनाएं दी वहीं फूलों की होली में भाग लेकर उन्होंने वाह वाही लूटी।
वही इस अवसर पर ग्वालियर महापौर श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार ने कहा कि होली व रंग पंचमी त्योहार सिर्फ रंगों का त्यौहार ही नहीं बल्कि समाज को जोडऩे और भाईचारे बढ़ाने का है हमें अपने बुजुर्गों से प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि एक आदर्श नागरिक भी बन सके ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूनम चौकसे ने कहा कि सभी लोग अपनी बेटी और बेटा को चांद जैसा नहीं बल्कि सूरज जैसा बनाये और उन्हें कहा कि ऐसे कार्यक्रम हर गांव और शहर में होते रहना चाहिए जिससे समाज और आगे बढ़ सके ।इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली से पधारी श्रीमती पूनम चौधरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम एक पाठशाला की तरह हैं जो हमें अच्छे से अच्छा कार्य करना सिखाते हैं।
पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि त्योहार सामाजिक समरसता के महत्व पर प्रकाश डालते हैं और इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए। इसके साथ ही कल्चर महिला मंडल द्वारा आयोजित कार्य्रकम में संगीता, खुशबू गुप्ता, कमलेश गुप्ता, रेनू आदि ने भी विचार व्यक्त कर सभी को होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समापन नारी शक्ति सम्मान समारोह एवं दिल्ली से आए रासलीला मंडली के भजनों के साथ हुआ। यह कार्यक्रम कलचुरी महिला मंडल द्वारा जीवाजी क्लब में आयोजित हुआ। 
इस अवसर पर श्रीमती आशा,रूप प्रताप गुप्ता, कमला मीरा गुप्ता, कल्पना, श्रीमती सुरेखा शिवहरे, उर्मिला शिवहरे,संगीता गुप्ता, गायत्री शिवहरे, रेनू तिवारी आदि मौजूद रही।