इनर व्हील क्लब द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया

Mar 28 2025

ग्वालियर। इनर व्हील क्लब द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया जिसकी मुख्य अतिथि सुनीता जैन थी प्रार्थना और उद्देश्य के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 
होली मिलन समारोह में सुधा गुप्ता, अर्चना पारख व विनीता जैन ने बीकानेर में होने वाली असेंबली के बारे में बताया। साथ ही जिन बहनों की बर्थडे थी उनको गिफ्ट और शुभकामनाओं देकर बर्थडे मनाई गई।
होली मिलन समारोह में पंक्चुअलिटी गेम, सोलो नृत्य, पेपर गेम, सरप्राइज गेम, हाउजी खिलवाई एवं टोपी पहनाकर तथा अबीर लगाकर सभी मेंबरों का वेलकम किया गया। साथ ही सभी संयोजीकाओं द्वारा होली ग्रुप डांस किया गया तथा फूलों से होली खेली गई।
कार्यक्रम में डॉ वीरा लोहिया,मीना सेठ, सीमा गुप्ता, सुषमा गुप्ता, अनीता मुदगल, गिरजा सेठ, दीपा नीखरा, किरण दुबे और गिरजा सेठ आदि उपस्थित थीं।