जप न करो सको तो मानसी जप जरूर करो:राघव

Mar 27 2025

ग्वालियर। आज की भागदौड़ की जिंदगी में कई बार इंसान चाहकर भी जप नहीं कर पाता है। जप के लिए यदि समय नहीं निकाल पा रहे तो मानसी जप जरूर करना चाहिए, यानि अपने काम को करते हुए भगवान का नाम सुमरिन करते रहना। जैसे कि यदि गाड़ी चला रहे हो अथवा पैदल घूम रहे हो, हर वक्त जब भगवान का ध्यान करोगो तो उनसे आपका एक नजदीका रिश्ता बन जाएगा। यह विचार माधव मंगलम गार्डन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सांतवे दिन गुरूवार को कथा व्यास राघव ऋषि ने व्यक्त किए। कथा संयोजक रामबाबू अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को समापन दिवस भावपूर्ण प्रसंग सहित विविध प्रसंगों पर सुबह 10 से 12 बजे तक वर्णन होगा, तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगा।