माधव विधि महाविद्यालय में अचानक हुई फीस बढ़ोतरी, छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य नीति पांडे पूछा तो साधी चुप्पी

Mar 27 2025

ग्वालियर। माधव विधि महाविद्यालय में बिना मतलब हुई हजारों रुपयों की फीस बढ़ोतरी से लॉ की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं परेशान हैं, फीस पहले से ही इतनी ज़्यादा थी कि विद्यार्थी मुश्किल से भरता था। परंतु अब दुबारा एक साथ हजारों रुपये फीस बढ़ाई जा रही है, जिसे विद्यार्थी झेल नही पा रहा है। 
जिस पर छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य नीति पांडे से फीस बढ़ाये जाने का ऑफिशियल लेटर माँगा, तो उन्होंने चुप्पी साधली और बातों को इधर उधर घुमाने लगीं। वहीं छात्र-छात्राओं का कहना है कि उन्हे डराया-धमकाया जाता है, उनके घर पर फोन करके माता-पिता से उनके खिलाफ शिकायत की जाती है। और विद्यार्थी जब सबूत इक_ा करने के लिए वीडियो बनाता है तो एफआईआर की धमकी दे कर उनका फोन बाहर रखवा दिया जाता है।