जेयू में दो दिवसीय भवभूति समारोह शुरू

Mar 27 2025

ग्वालियर। कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर तथा भवभूति शोध एवं शिक्षा समिति ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में अभा भवभूति समारोह की शुरुआत 27 मार्च गुरूवार से जेयू के गालव सभागार में हुई। समारोह का शुभारंभ सुबह 11 बजे किया गया। 
समारोह में बनारस के वरिष्ठ संस्कृतविद प्रो. भगवत शरण शुक्ल और जेयू के कुलगुरू प्रो. राजकुमार आचार्य उपस्थित थे। शोधसंगोष्ठी-प्रथम सत्र दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई।
जिसमें मुख्य अतिथि प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक आनंद व अध्यक्षता डॉ.अरुण सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, विशिष्ट अतिथि सभापति मनोज तोमर व अध्यक्षता प्रो. राजकुमार आचार्य ने किया।