रागद्वेष मुक्त होते ही प्रगट हो जाते है भगवान: विजय महाराज

Mar 27 2025

ग्वालियर। डीडी नगर एकादशी सत्संग पाठ में विजय महाराज ने बताया कि रागद्वेष मुक्त होते ही ईश्वर प्रगट हो जाते है, ऐसा शास्त्र बताते है। आशा रामायण पाठ करते हुए सत्संग की अमृत वर्षा करते हुए कहा अगर ईश्वर प्राप्ति करनी है तो रागद्वेष से मुक्त होना पड़ेगा। चाहे जीव संसार में रहे या मठ मंदिर आश्रम में उसे अपने चित्त शुद्धि के बिना तरण तारण संभव नहीं है। उठो और अपनी मुक्ति का मार्ग प्रशस्त कर लो। समापन पर मंगल आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। 
सत्संग से शामिल होने वालों में जेपी सिंह, बलबीर सिंह परमार, बीपीएस सेंगर, राजू लक्ष्यकार, अरविंद मिश्रा, सीबी शर्मा, श्रीमती सुमन सिंह, एड माला मिश्रा, गुड्डी सिकरवार, भगवान देवी इत्यादि रहे।