बेटे ने पिता की देह मेडिकल कॉलेज को सौंपकर अंतिम इच्छा की पूरी

Mar 27 2025

ग्वालियर। पूर्व स्कूल के प्राचार्य ने देहदान का संकल्प लिया और अपनी अंतिम इच्छा बेटे को बताई। बेटे ने उनकी मृत्यु उपरांत अंतिम इच्छा पूरी करते हुए देह जीआर मेडिकल कॉलेज को सुपुर्द की। 
शिवानी नगर नहर रोड मोतीझील निवासी रमेशचंद्र श्रीवास्तव का गत शाम 7 बजे निधन हो गया। बेटे आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि वह ढोली बुआ पूल निवासी उर्दू जैकअप परेड स्कूल में प्राचार्य थे। वह 5 साल से बीमार चल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि मेरी मृत्यु उपरांत मेरे देह को मेडिकल कॉलेज के सुपुर्द किया जाए। ताकि मेरी देह मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिए काम आ सके।
पिता की मृत्यु उपरांत इसकी जानकारी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को दी। मेडिकल कॉलेज का स्टाफ घर पहुंचा और देहदान की प्रक्रिया पूर्ण की। देहदान प्रक्रिया के दौरान जनसंपर्क अधिकारी डॉ.मनीष चतुर्वेदी मौजूद थे। वहीं विभागाध्यक्ष डॉ.अभिलेश त्रिवेदी ने बताया कि देहदानियों के परिजनों को 15 अगस्त पर समानित कर उनका आभार व्यत किया जाएगा।