युवा जैन मिलन नेमीनाथ शाखा की कमेटी गठित

Mar 27 2025

ग्वालियर। युवा जैन मिलन नेमीनाथ शाखा लश्कर की मासिक बैठक व नवीन कमेटी 2025-26 का गठन किया गया। कमेटी में शाखा संस्थापक अध्यक्ष रवि जैन, निवर्तमान अध्यक्ष पारस जैन (ग्रीटिंग प्रभारी), अध्यक्ष रिषभ जैन, उपाध्यक्ष तरुण जैन एवं दीपांशु जैन, सचिव कुणाल जैन, सह सचिव अमित जैन, कोषाध्यक्ष चिराग जैन, प्रचार मंत्री मंयक जैन, अक्षत जैन, सांस्कृतिक मंत्री रिषभ लक्ष्मीगंज, आडिटर सीए उदित जैन, अभिषेक, साधु विहार प्रभारी रितिक जैन और दिशांत जैन चुने गए। कार्यकारिणी सदस्य मोक्ष जैन, निकुंज जैन, अंकुर जैन, सम्यक जैन, ऋषि जैन, अजीत जैन, सिद्धान्त जैन, आकाश जैन, अनुभव जैन बने।