मकान के विवाद में ससुर-देवर ने चाकू मारकर महिला की हत्या,दोनों आरोपी पकड़े

Mar 27 2025

ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रविदास नगर में गत देर रात को मकान को लेकर चल रहे विवाद में घर में घुसकर एक महिला को ससुर और देवर ने चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया गया है। हत्यारे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीबीआर तोडक़र फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंची और मामले की जांच के बाद महिला के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है।
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि पुश्तैनी मकान के सामने भारती ने दो कमरे बना लिए थे। इसको लेकर ही विवाद हुआ था, इसी विवाद में देवर राहुल ने भारती को चाकू मारे थे। पुलिस पूछताछ कर रही है। भारती का पति अभी जेल में बंद बताया जाता है।
बतादे कि रविदास नगर में रहने वाली महिला भारती का विवाद उसके ससुर और देवर से पिछले कुछ दिनों से चल रहा था, इस विवाद को लेकर कभी-कभी गाली-गलौज और मारपीट जैसी घटनाएं होती रहती थीं। महिला ने पुश्तैनी घर के सामने दो कमरे बना लिए थे, इसको लेकर ही विवाद होता था।
गत रात को भी इसको लेकर विवाद शुरू हो गया था। देवर राहुल ने महिला भारती के साथ गाली-गलौज की, इस पर भारती ने विरोध किया और मारपीट शुरू हो गई, इसके विरोध के बाद राहुल आक्रोशित हो गया और महिला पर चाकू से हमला कर दिया, इस दौरान राहुल का पिता अतर सिंह भी उसके साथ आ गया और महिला को मरणासन्न छोडक़र भाग निकले। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो भारती के बच्चों ने विवाद से लेकर हत्या तक की पूरी कहानी सुना दी। पुलिस ने हत्या के आरोपियों की तलाश शुरू की तो आरोपी पुलिस को मिल गए, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
वहीं भारती के पति संजय को भी घटना की जानकारी दे दी है। अंतिम संस्कार के लिए पति जेल से बाहर आएगा या अन्य परिजन अंतिम संस्कार करेंगे, यह परिजन मिलकर तय कर रहे हैं। जिसके लिए पुलिस की मदद भी मांगी गई है।
इस मामले में एएसपी सुमन गुर्जर ने कहा दो कमरों को बनाने के विवादं पर झगड़ा हुआ था, इसमें ही महिला की हत्या की गई है। दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। पूछताछ की जा रही है।