गौ अभ्यारण को लेकर विशाल जन जागरण धर्म यात्रा आज पहुंचेगी ग्वालियर

Mar 26 2025

ग्वालियर। भिंड-ग्वालियर सिक्स लाइन हाईवे के अति शीघ्र निर्माण को लेकर एवं सनातन धर्म की धुरी कही जाने वाली गौ माता की रक्षा हेतु गौ अभ्यारण प्रत्येक तहसील स्तर पर बनाए जाने को लेकर रोन नगर में अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष परम पूज्य संत श्री कालिदास जी महाराज के नेतृत्व में विशाल धर्म सभा बैठक का आयोजन सिद्ध बाबा मंदिर प्रांगण में रखा गया। बैठक में निर्णय लिया गया की चंबल पुल से ग्वालियर स्थित रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक विशाल जन जागरण रैली गुरुवार 27 मार्च की सुबह 10 पहुंचेगी।
उक्त धर्म सभा बैठक की अध्यक्षता संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रंजीतानंद जी महाराज भिंडी बाबा के द्वारा की गई, जिसमें सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी एवं संत महात्मा गढ़ उपस्थित रहे, उक्त धर्म सभा बैठक का संचालन भारतीय नमो संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश दीक्षित समाजसेवी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष संत श्री कालिदास महाराज ने कहा कि भिंड ग्वालियर सिक्स लाइन हाईवे ना होने के कारण आए दिन लोग दुर्घटना के कारण मौत का शिकार हो रहे हैं और काल के गाल में जा रहे हैं यह पूरे ग्वालियर चंबल संभाग वासियों  के लिए बड़ी दुखद दर्द पूर्ण और निंदनीय घटना है, जिसके चलते सैकड़ो लोग कई वर्षों से मौत का शिकार हो रहे हैं और हजारों परिवार बेघर और तबाह हो गए हैं ,उन्होंने आगे कहा भिंड ग्वालियर सिक्स लेन न होने के कारण आज भिंड जिले में विकास का पहिया रुका हुआ है और भिंड जिला मध्य प्रदेश में सबसे पीछे आता है, इसके बाद धर्म सभा बैठक की अध्यक्षता कर रहे संत श्री श्री 1008 रंजीतानंद जी महाराज भिंडी बाबा ने कहा सनातन धर्म की धुरी कहीं जाने वाली गौ माता जिसके शरीर में 33 कोटि देवताओं का वास होता है आज वह सडक़ों पर दर-दर भटक रही है आए दिन कहीं दुर्घटना का शिकार हो रही है और काल के गाल में जा रही है जो कि हिंदू सनातनी सभी भाइयों बहिनों  के लिए डूब मारने वाली बात है जब गाय ही सुरक्षित नहीं रहेगी तो निश्चित तौर पर सनातन का पतन हो जाएगा और इसके जिम्मेदार हम और आप होंगे।
 भारतीय नमो संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश दीक्षित ने कहा कि आज देश में और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, जो विशेष कर सनातन को मानती है और आज देश में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में एक से एक बढक़र अभूतपूर्व ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, और मोदी जी के कार्यकाल में आम जन के हित को लेकर एक से एक अभूत पूर्व जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया, उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी के कार्यकाल में देश में चाहे धारा 370 का मामला रहा हो या राम मंदिर का जिसको हम और आप सब अपरकल्पनीय मानते थे जो आज धरातल पर दिख रहा है।
भिंड ग्वालियर सिक्स लाइन हाईवे तथा गौ माता की सुरक्षा हेतु गौ अभ्यारण को लेकर देश के प्रधानमंत्री मोदी जी एवं केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी एवं मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया मोहन यादव को नमो संघ के द्वारा एक पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित कराया जा रहा है 
उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए आगामी 10 अप्रैल को भिंड खंडा रोड पर शांतिपूर्वक संतो के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें आम जन दलगत राजनीति से हटकर इस पुनीत कार्य में बढ़ चढक़र हिस्सा लें, और 27 मार्च को  9 बजे चंबल पुल से लेकर रानी लक्ष्मीबाई समाधि ग्वालियर स्थल तक शांतिपूर्वक अपने-अपने वाहन द्वारा सम्मिलित होकर धर्म यात्रा की शोभा बढ़ाएं
मुकेश दीक्षित ने आगे कहा कि मैं ध्यान आकर्षण के माध्यम से हमारे ग्वालियर चंबल अंचल के लाडले एवं मध्य प्रदेश के नेता विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से आग्रह करता हूं कि संत महात्माओं के द्वारा किए जा रहे इस पुनीत अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें,ओर अति शीघ्र ग्वालियर सिक्स लेन हाईवे को मंजूरी दिलवाकर कार्य प्रारंभ करवाए, जिससे कि आने वाले समय में आए दिन हो रही अकाल मौतों पर विराम लग सके। उक्त धर्म सभा बैठक का आभार श्री श्री 1008 महंत उमेश दास जी महाराज ने किया। इस अवसर पर सैकड़ो संत साधु एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।