50 किलो फूलों से राधा-कृष्ण के साथ खेली होली, भजन सुन लोग झूमे

Mar 26 2025

ग्वालियर। रंगों की पर्व होली की खुशी को एक-दूसरे से सेलीब्रेट करने के लिए 50 किलों गुलाब के फूलों के साथ जमकर होली खेली गई। समारोह मे जब कलाकारों ने होली के गीत और भजन सुनाए तो वहां मौजूद मंत्री, व्यापारी, नेता, समाजसेवी, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मंत्रमुग्ध हो गए। मौका था समाजसेवी ओर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष बिष्णु प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा एक निजी होटल मे आयोजित होली मिलन समारोह का। महासभा के महांमंत्री राघवेन्द सिंह राजावात द्वारा सभी अतिथियों का फूल बर्षा करके स्वागत किया। 
आयोजन मे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, विनोद शर्मा, रामेश्वर भदौरिया, केपी सिंह भदौरिया, मंडल अध्यक्ष महेश भदौरिया, 13वी बटालियन के कमांडेंट शैलेन्द्र सिंह चौहान, सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, टीआई जितेन्द्र सिंह तोमर, एसआई संतोष भदौरिया, कांग्रेस नेता राहुल भदौरिया सहित कार्यक्रम मे शामिल सभी लोगों ने जमकर होली खेलकर आंनद लिया। 
कार्यक्रम की शुरूआत मे आने वाले सभी लोगों के माथे पर चंदन का टीका लगाकर और गले मे दुपट्टा डालकर स्वागत किया। फिर शुरू हुआ भजनों का कार्यक्रम जिसमे आज विरज मे होली रे रसिया...ब्रज धाम राधा रानी को प्यारी लागे..आदि भजनों की प्रस्तुति से वहां मौजदू हर व्यक्ति झुमने को मजबूर हो गया। भजनों के साथ ही सभी लोगो ने ठंडाई के साथ लजीज व्यंजनो का भी आंनद लिया। 
इस मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, जीवाजी क्लब के सेकेट्री संजय वर्मा, आईएमए के अध्यक्ष ब्रजेश सिंघल, भाजपा नेता रिंकू परमार, चिंटू परमार, सुनील गोयल, मीनाक्षी गोयल, शिवशंकर अग्रवाल, योगेन्द्र तोमर, अशोक तोमर, बालकृष्ण गुप्ता, नरेन्द्र सेंगर, राजेश शिवहरे, लायंस क्लब की महिला सदस्य सहित करीब 300 से ज्यादा लोग शामिल हुए। 
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कार्यक्रम को देखकर गदगद हो गए। उन्होंने कार्यक्रम के लिए समाजसेवी बिष्णु प्रताप सिंह भदोरिया की काफी तारीफ की। इस दौरान मंत्री पर जमकर गुलाब के फूलों की बर्षा की गई।