अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मनाया होली मिलन समारोह

Mar 26 2025

ग्वालियर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने कायस्थ छात्रावास पर होली मिलन समारोह मनाया। गीत संगीत के बीच फूलों की होली के साथ समाज की उत्कृष्ट प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर भगवान चित्रगुप्त की आरती कर भोजन प्रसादी प्राप्त की।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष देवशरण श्रीवास्तव ने होली मिलन समारोह के बारे में बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी होली मिलन समारोह चित्रांश बंधुओं के बीच मनाया गया। जिसमें समाज के सभी जनों ने बढ़ चढकर सहभागिता निभाई। गीत संगीत के साथ शुरू हुए समारोह में सभी ने नाच गाकर आनंद लिया एवं समारोह का समापन फूलों की होली के साथ हुआ। समारोह में समाज के वरिष्ठ जनों का अंगबस्त्र ओढ़ाकर, स्नेह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ समाज में उत्कृष्ट प्रतिभाओं में कनक श्रीवास्तव (बुलबुल) को उनकी अच्छी रील्स के लिए सम्मानित किया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूरन कुलश्रेष्ठ अतिरिक्त महाधिवक्ता मप्र उच्च न्यायालय ग्वालियर खंडपीठ थे, एवं विशिष्ट विशेष अतिथि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव थे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने की।
होली मिलन समारोह में श्याम श्रीवास्तव, नारायण स्वरूप कुलश्रेष्ठ, अरुण कुलश्रेष्ठ, राजेश्वर राव, अशोक निगम, टीएस सक्सेना, अशोक निगम, दीलीप श्रीवास्तव, राकेश रायजादा, राकेश सक्सेना, शशिकांत भटनागर, सुरेंद्र श्रीवास्तव, अमित सक्सेना, राजीव श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, भूपेंद्र श्रीवास्तव, नयन श्रीवास्तव, श्रीमती तृप्ति भटनागर, दुर्गेश श्रीवास्तव, दीप श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, पवन सक्सेना, समीर श्रीवास्तव एवं समाज के विशिष्ट जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन देवशरण श्रीवास्तव ने किया। आभार अमित सक्सेना के द्वारा किया गया।