भाजपा लाड़ली बहनों को तीन हजार रुपए हर माह दें:विधायक डॉ सिकरवार

Mar 26 2025

ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के वार्ड 45 एवं 56 के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बृहद बैठक विधायक डॉ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में आयोजित की गई। 
बैठक में विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले झूठा वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनते ही लाडली बहनों को 3 हजार रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा, लेकिन सरकार बने ढेड साल से ज्यादा समय हो चुका है। सरकार बनते ही भाजपा अपना वादा भूल गई। भाजपा ने प्रदेश की बहनों से झूठा वादा करके सत्ता हासिल की है, ऐसी सरकार पर कैसे विश्वास किया जा सकता है। भाजपा ने देश और प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी पर लाकर खडा कर दिया है।
बैठक में प्रदेश प्रवक्ता राम पाण्डे, एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, विनोद जैन, अनूप शिवहरे, पार्षद सुरेन्द्र साहू, पार्षद अंकित कठठ्ल, दिलीप पंजवानी, लज्जाराम शर्मा, डॉ. महेश शर्मा, गौरीशंकर दुबे, गौरीशंकर परिहार, एड. प्रेमसिंह भदौरिया, केपी सिंह भदौरिया, श्याम बंसल, मनीष बांदिल, महेश कुशवाह, एड. धीरेन्द्र सिंह चैहान, एड. रामकृष्ण बौहरे, विजय बहादुर त्यागी, सुरेश प्रजापति, कन्हैयालाल गर्ग, गिर्राज चंदौरिया, विनोद विजपुरिया, केके शर्मा, डिम्पल भदौरिया, आशू तोमर, अशीष साहू, छोटू मण्डेलिया, धर्मवीर जाटव, विनोद साहू, बबलू खरे, संजय त्रिपाठी, रामकेश कौरव आदि मौजूद रहे।