नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 200 मरीजों का हुआ परीक्षण कर बांटी दवाइयां

Mar 26 2025

ग्वालियर। दौलतगंज स्थित अग्रसेन पार्क में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन स्व. श्रीमती सरोज जैन की 8वीं पुण्यतिथि पर सिम्स मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पीटल के निर्देशन में डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का इलाज कर दवाइयां वितरण की गई।
कार्यक्रम के संयोजक अक्षय जैन दानी ने बताया कि नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सिम्स मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पीटल के न्यूरोसर्जन डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव, हृदय एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ अर्जित गुप्ता और पथरी एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ व्हीके गुप्ता की टीम के द्वारा मरीजों को हृदय रोग, ब्लडप्रेशर, ब्लडशुगर, ईसीजी अन्य बीमारियों की जांच कर 200 मरीजों का चेकअप कर परीक्षण कर उन्हें दवाइयां भी वितरण की गई। इस मौके पर अक्षय जैन दानी, शरद जैन, अजीत जैन, ऋषि जैन, अतुल जैन, संजय जैन, मोनू  कुशवाह, चित्र सिंह, सतीश, महेंद्र आदि मौजूद रहे।