भावना के मुंहबोले भाईयों ने अस्थि विसर्जन किया, कैंडल मार्च निकालेंगे 26 को

Mar 25 2025

ग्वालियर। ग्वालियर की रहने वाली भावना उर्फ तनु सिंह की इंदौर में गोली लगने से मौत हो गई थी। परिवार के शव लेने से इनकार करने पर भावना के मुंहबोले भाईयों ने उसका अंतिम संस्कार किया था। साथ ही वे लगातार पुलिस से संपर्क कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। दोनों मुंहबोले भाईयों ने जूनी इंदौर मुक्तिधाम से भावना की अस्थियां ली और उज्जैन जाकर पूरे रीति-रिवाज के साथ अस्थि विसर्जन किया।
गत दिनों इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में भावना उर्फ तनु सिंह को गोली लगने पर दो युवक और एक युवती कार से बांबे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। यहां उसे एडमिट कराकर वे तीनों भाग गए थे। इलाज के दौरान भावना की अस्पताल में मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने तीनों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पिछले शनिवार को ग्वालियर में रहने वाले भावना के मुंहबोले भाई पंकज ठाकुर और कृष्णकांत चौहान इंदौर पहुंचे। उन्होंने बांबे हॉस्पिटल में पंचनामा तैयार कराया। इसके बाद वे एमवाय अस्पताल पहुंचे थे, जहां पर पीएम के पहले भावना का एक्स-रे हुआ। पीएम के बाद उन्होंने जूनी इंदौर मुक्तिधाम में भावना का पूरे रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया था।
ग्वालियर में निकालेंगे कैंडल मार्च आज
मुंहबोले भाई पंकज ठाकुर ने बताया कि ग्वालियर जाने के पहले वे पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की अपील करेंगे। इसके बाद वे ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। पंकज ने बताया कि ग्वालियर पहुंचने के बाद बुधवार शाम को ग्वालियर में भावना के लिए कैंडल मार्च निकालने की प्लानिंग है।
100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले
लसूडिया टीआई तारेश सोनी का कहना है कि आरोपियों की तलाश में 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके है। जिसमें उन्हें ये जानकारी मिली है कि आरोपी रेडिसन चौराहे से भोपाल की बस में बैठकर भागे है। लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही है। टीमें भी अलग-अलग जगह उनकी तलाश कर रही है।