फाग मिलन में छाई भक्ति व रंगों की धूम, नृत्य पर बरसाए फूल

Mar 25 2025

ग्वालियर। जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल द्वारा फाग मिलन का आयोजन  हुआ। मुख्य आकर्षण राधा-कृष्ण मंडली की नृत्य प्रस्तुति रही, जिसमें फूलों की होली खेली गई। फूलों की वर्षा से वातावरण भक्तिमय हो गया। सदस्यों ने नृत्य करते हुए होली का आनंद लिया। कार्यक्रम में कपल गेम्स भी हुए, जिनमें सदस्यों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम में रामकुमार जैन, मनोज कुमार जैन, ललित जैन भारती, डॉ. याशी जैन, सुप्रिया जैन, नेहा जैन, अजय कागदी, अंकित शास्त्री, रविंद्र जैन, गौरव जैन, जितेंद्र जैन, अभिषेक जैन, सौरव जैन आदि उपस्थित रहे।