नव संवत्सर के आयोजन के लिए घर-घर पीले चावल देकर न्योता

Mar 25 2025

ग्वालियर। सकल ब्राह्मण महासमिति के नव संवत्सर के उपलक्ष्य में होने वाले दो दिवसीय आयोजन के लिए समिति की महिला सदस्यों ने ब्राह्मण परिवारों को घर-घर जाकर, पीले चावल देकर न्योता दिया। समिति के प्रकाश नारायण शर्मा, डॉ. जयवीर भारद्वाज के मार्गदर्शन में ये सदस्य राजेंद्र प्रसाद कॉलोनी, ग्वालियर किला गेट, घास मंडी में सुधा दीक्षित, शशि गोस्वामी, शशि व्यास के साथ पहुंचीं। 
आयोजन के तहत 29 मार्च को शाम 4:30 बजे संस्था के कार्यालय ऊंटपुल पर शंकर लाल शर्मा सभागार में नव संवत्सर महोत्सव का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय नृत्यांगना वैष्णवी शर्मा के राम स्तुति नृत्य के साथ प्रारंभ होगा। इस अवसर पर संगीता शर्मा का राजस्थानी घूमर, नृत्य एवं नीतू शर्मा का आराधना भजन पर नृत्य होगा। शशि गोस्वामी भजन मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी क्रम में 30 मार्च को ब्राह्मणों के घर घर में एक लाख 2082 दीपक जलाकर नव संवत्सर महोत्सव मनेगा। 
घर घर आमंत्रण देने वाली सुधा दीक्षित, कांता शर्मा, विमला मौसी, अंजू दीक्षित, संगीता शर्मा, राधा शर्मा, शशि गोस्वामी, माया शर्मा, संध्या तिवारी, सरिता त्रिपाठी, किरन मिश्रा, मीनू द्विवेदी, बर्षा शर्मा आदि ने पीले चावल देकर आमंत्रित किया।