किंग्स सेवन को हरा इलेक्ट्रॉनिक्स फाइटर्स विजेता बना

Mar 25 2025

ग्वालियर। जैन मिलन ग्वालियर के होली मिलन समारोह में महिला और पुरुष टीमों का अलग-अलग क्रिकेट मैच खेला गया। क्रिकेट प्रीमियर लीग नाम से हुए इस मुकाबले में जेके टायर किंग्स सेवन को 5 विकेट से हराकर रवि इलेक्ट्रोनिक्स फाइटर्स टीम ने फाइनल में जीत हासिल की। जिसमें जेके टायर किंग्स सेवन ने कुल 67 रन बनाए वही टीम रवि इलेक्ट्रॉनिक्स ने 3 विकेट खोकर 68 रन बनाए और खिताब अपने नाम किया। यह रोमांचक मैच जैन मिलन ग्वालियर एवं बीआईएमआर हॉस्पिटल के तत्वावधान में जीवाजी क्लब के टर्फ ग्राउंड में दूधिया रोशनी में खेला गया। 
हर मैच सात-सात ओवर का टेनिस बॉल से खिलाया गया। जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन जैन ने बताया कि मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि भूपेन्द्र जैन, विशिष्ट अतिथि गोविंद देवड़ा, रवि गुप्ता, एसके भार्गव ने सामूहिक रूप से खिलाडिय़ों से परिचय कर ग्राउंड में चांदी के सिक्के से टॉस कर किया। लीग के पहले राउंड के मुकाबले में रवि इलेक्ट्रोनिक्स फाइटर्स दूसरे मैच में में रेशम तारा रिजॉर्ट लीजेंड को हराया। वहीं फाइनल में टीम रवि इलेक्ट्रोनिक्स फाइटर्स ने जेके टायर किंग्स सेवन को हरा दिया। 
महिला टीम 3 एमकार केयर स्टूडियो डेयरडेविल्स ने जेके टायर एवेंजर को हरा दिया। इस तरह महिला वर्ग की विजेता 3 एमकार केयर स्टूडियो डेयरडेविल्स एवं पुरुष वर्ग से रवि इलेक्ट्रोनिक्स ने खिताब जीता। बैटर ऑफ द टूर्नामेंट पंकज जैन तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट रवि जैन रहे।