वॉइस ऑफ इम्पैक्ट संवाद और सम्मान कार्यक्रम संपन्न

Mar 25 2025

ग्वालियर। गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन द्वारा पत्रकारों और सोशल मीडिया क्रिएटर्स के साथ वॉइस ऑफ इम्पैक्ट संवाद और सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल मीडिया के पत्रकारों और सोशल मीडिया क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर थे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अशोक गोयल एवं अतिथि वक्ता पत्रकार देव श्रीमाली और अर्पण राउत, तथा मनीष जैसल उपस्थित रहे। 
इस अवसर पर अतिथि वक्ताओं ने पत्रकारिता के बदलते परिदृश्य, डिजिटल मीडिया की भूमिका और समाज पर मीडिया के प्रभाव को लेकर विचार साझा किए। साथ ही, समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले पत्रकारों और मीडिया कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा हुई। गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन के संस्थापक आकाश बरूआ ने कहा कि यह सम्मान उन पत्रकारों और कंटेंट क्रिएटर्स को समर्पित है, जो सत्य और निष्पक्षता के साथ समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम संयोजन आकाश त्रिपाठी एवं आभार अनस खान ने दिया।
इस अवसर पर संस्था के जतिन सोनी, अमन शर्मा, विकास राठौड़, विश्वास मांझी, शिवम सोनी, कविता गोले, मेघना काले, खुशी मित्तल सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।