ग्राहक की संतुष्टि ही हमारे ग्रुप का मुख्य उद्देश्य: समाधिया

Mar 24 2025

ग्वालियर। रॉयल मोटर्स ग्वालियर में कीया कार का सर्विस कैंप 16 मार्च से 22 मार्च तक सम्प्पन हुआ। सर्विस कैप का उद्घाटन पत्रकार केशव पांडेय एवं समाज सेवी सुधीर त्रिपाठी, दीपक नेगी, तरुण शर्मा एवं महेंद्र द्विवेदी द्वारा किया गया। इस दौरान रॉयल ग्रुप के एचके समाधिया ने कहा कि ग्राहक की संतुष्टि ही हमारे ग्रुप का उद्देश्य है। ऋषभ समाधिया का पूरा फोकस वर्क शॉप में कस्टर को समय से अच्छी गुणवत्ता के साथ काम करके दिया जाय। क्वालिटी में कोई भी समझोता नही किया जाएगा। ग्राहक की सुविधाओ का पूरा ध्यान रखा जाएगा। समय पर गाडिय़ों का सर्विस मेंटिनेंस करने का प्रयास हमेशा रहता है। महेन्द्र द्विवेदी इस कार्य को जिमेदारी के साथ कार्य को कुशलता से कर रहे है।