चोर कुछ जेवर व नगदी ले गए, बाइक छोड़ गए

Mar 18 2025

ग्वालियर। बेटी को लेने के लिए स्टेशन गई महिला सराफा कारोबारी की उस समय चोरों से भिड़ंत हो गई जब वह अपनी बेटी को लेकर वापस घर पहुंची। उसने पाया चोर सामान बैग में भर रहे हैं तो वह चोरों से भिड़ गई। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के सोड़ा कुआं के पास गत देर रात करीब डेढ़ बजे की है। बेटी बैग से लटक गई तो चोरों ने उसकी मारपीट की, जब मां और बेटा बचाने आए तो मां को धक्का दे दिया और बेटे के सिर में ताला मार कर भागने लगे। बाहर उन्हें ऑटो चालक ने पकडऩे का प्रयास किया तो उसकी भी मारपीट कर अपनी बाइक छोडक़र भाग निकले। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
ग्वालियर थाना क्षेत्र के सोड़ा कुआं निवासी नीतू गोयल पत्नी श्याम गोयल सराफा कारोबारी है और पति की मौत के बाद वह ही दुकान का संचालन कर रही है। बीती रात उनकी बड़ी बेटी जो कि सूरत में जॉब करती है, रात करीब एक बजे ट्रेन से आ रही थी तो नीतू तथा उनका पंद्रह वर्षीय बेटा ऑटो से उसे लेने के लिए गए थे। रात करीब डेढ़ बजे जब वह वापस आए तो दरवाजे खुले थे और बेटी प्रांची अंदर पहुंची तो तीन चोर अलमारी का ताला तोडक़र उसमें से सोने व चांदी के जेवर समेट कर एक बैग में भर रहे थे।
उसे देखते ही चोर बैग लेकर भागने लगे तो प्राची बैग से लटक गई तो चोरों ने उसकी मारपीट कर दी। जब मां और बेटा उसे बचाने आए तो बदमाशों ने उनकी भी मारपीट कर दी और मारपीट देखकर ऑटो चालक उसे बचाने पहुंचे तो उसकी भी मारपीट कर दी।
मामले का पता चलते ही आस-पास के लोग एकत्रित हुए तो चोर बैग छोडक़र एक हार तथा नगदी व कुछ जेवर जेबों में डालकर फरार हो गए और अपनी बाइक यूपी 93 बीई 9614 वहीं पर छोड़ गए।
मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिससे चोरों का पता लगाया जा सके। मामले का पता चलते ही मंगलवार की सुबह व्यापारी एकत्रित हो गए और थाने पहुंच गए।