संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

Mar 18 2025

ग्वालियर। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा देश के प्रधानमंत्री के नाम से कलेक्टर के प्रतिनिधि एसडीएम अतुल सिंह को ज्ञापन सौपा। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला ने बताया कि आज पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में जिन मांगों से अवगत कराया है, वो इस प्रकार हैं। स्ंविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नीतिगत आधार पर सरकारी कर्मचारी घोषित किया जायें। एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए कर्मचारी बोर्ड या आयोग की स्थापना की जाये। एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए एक राष्ट्र एक स्वास्थ्य और एक मानव संसाधन नीति का राष्ट्रव्यापी क्रियान्वयन किया जावें। एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पीएफ, पेंषन, ग्रेच्युटी का भुगतान तथा ईएसअई और जीवन स्वास्थ्य बीमा एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा प्रदान की जाये। एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार समान काम के लिए समान वेतन का लाभ प्रदान किया जाये। सेवानिव्त्त उपरांत कर्मचारी को 10 लाख की एकमुष्त राषि दी जाये एवं सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष निर्धारित की जायें। अतिरिक्त सुविधा यात्रा भत्ता, मंहगाई भत्ता, विषेष भत्ता, आकस्मिक अर्जित अवकाश, बोनस एवं स्थानांतरण नीति ओर स्थायी कर्मचारियो को प्रदान किये जाने वाले समस्त लाभ प्रदान किये जाये। केन्द्र एवं राज्य में नवीन भर्ती मे एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को आयु सीमा मे छूट व वरीयता प्रदान की जाये। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं एनएचएम मे आउटसोर्स पर कार्यरत कर्मचारियेां को सीधा सरकार से वेतन भुगतान किया जाए एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार समान कार्य समान वेतन दिया जाए।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला, कोमल सिंह, एमएस खान, आलोक जैन, डॉ संदीप गुप्ता, प्रभाशंकर कौरव, डॉ चुन्नीलाल झा, सुशांत पाल, संदीप प्रधान, संजीव श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र सेंगर, संतोष बघेल, जयकुमार शाक्य, अभिषेक सिकरवार, विजय सिंह, सोनू राठौर, कौशलेंद्र सोलंकी, सन्नी तोमर, कुलदीप सोलंकी एवं एक सैकड़ा से अधिक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।