लायंस क्लब ग्वालियर प्रियदर्शनी का होली मिलन हुआ

Mar 18 2025

ग्वालियर। लायंस क्लब ग्वालियर प्रियदर्शनी द्वारा चार्ट डे एवं होली मिलन जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन एक होटल में किया गया। जिसमें सभी चार्ट मेंबर्स का सम्मान किया गया। होस्ट टीम ने बहुत ही मनोरंजक हाऊजी, गेम्स, डेकोरेशन, का आयोजन किया। सभी मेंबर्स ने मिलकर फूलों की होली खेली एवं कार्यक्रम को बहुत इंजॉय किया। 
इस कार्यक्रम में राधिका विजयवर्गीय, ममता कटारे, नेहा रोहरा, अनीता मित्तल, प्रीति गोयल, नीलम कालर, नंदिता गुप्ता, नीरूसिंह ज्ञानी, रुचिता गोयल, राजकुमारी शिवहरे, अंजू गंगवाल, लीना कालरा, अवंतिका बिरला, सुजाता सांगी, सोना कोहली, रितु अग्रवाल, पूनम छापरवाल, सुमन मदान, जूली गुप्ता आदि उपस्थित रहे।